इश्मीत सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

लुधियाना| वॉइस ऑफ इंडिया का खिताब जीतकर लुधियाना और पंजाब को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले स्व. इशमीत सिंह को उनकी 17वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इसके लिए इशमीत सिंह म्यूजिक इंस्टिट्यूट में मंगलवार शाम को एक शाम इशमीत के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. चरण कमल सिंह, टीचर, स्टाफ और स्टूडेंट्स ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. चरण कमल सिंह ने कहा कि इशमीत सिंह के असमय जाने का दुख आज भी सबके दिल में है, लेकिन इस संस्थान के माध्यम से वे सदा जीवित हैं। यहां से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे उनके सपनों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इशमीत एक कलाकार ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणा स्रोत भी हैं, जिनके​ आदर्शों पर चलकर युवा संगीत साधना की राह पर अग्रसर हो सकते हैं। इस श्रद्धांजलि सभा में स्टूडेंट्स ने पुष्प अर्पित कर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और संकल्प लिया कि वे इशमीत सिंह की तरह लगन और समर्पण से संगीत को साधेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *