टेक कंपनी मोटोरोला ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘मोटो G86 पावर’ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में कंपनी ने 4500 निट्स ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया है। इससे दिन के तेज लाइट में भी डिस्प्ले पर लाइट की कमी नहीं होगी। स्मार्टफोन मोटो AI से लैस है। कंपनी ने इसे पावर टू डू ऑल यानी सबकुछ करने में सक्षम टैगलाइन दे रही है। स्मार्टफोन में 6720mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 53 घंटे का बैकअप देगी। मोटो G86 पावर: स्टोरेज, कलर ऑप्शन, प्राइस और अवेलेबिलिटी मोटोरोला ने स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक स्काई, गोल्डन साइप्रेस और स्पेल बाउंड में पेश किया है। बायर्स इसे 6 अगस्त से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में है, जिसकी कीमत 16,999 रुपए है। मोटो G86 पावर : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन