गड्ढों में डुबकी, धान की रोपाई कर जताया विरोध:कोंडागांव के केशकाल में कांग्रेस का NH-30 पर अनोखा प्रदर्शन, बोले- गड्ढों में कहीं-कहीं बची सड़क

कोंडागांव जिले के प्रवेश द्वार केशकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 की जर्जर हालत को लेकर जिला कांग्रेस ने अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता सड़क के गड्ढों में लेट गए और डुबकी लगाकर सरकार के खिलाफ नाराज़गी जताई। महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने सड़क पर धान की रोपाई की, युवा कांग्रेस ने मछली पकड़ने का जाल फेंक कर विरोध दर्ज कराया, जबकि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बेसरम का पौधा लगाकर विरोध जताया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुधराम नेताम और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर से जगदलपुर को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर अब सड़क में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों के बीच कहीं-कहीं सड़क बची है। रोड की हालत से राहगीर परेशान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने नेशनल हाईवे 30 (केशकाल मार्ग) की हालत को लेकर कहा, इस सड़क पर अब सड़क जैसी कोई चीज़ बाकी नहीं है, सिर्फ गड्ढे बचे हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को चलाना नहीं, बल्कि नचाना पड़ता है। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी कीमत आम नागरिकों और राहगीरों को चुकानी पड़ रही है। प्रद्रर्शनकारियों ने रखी तीन मांगें प्रदर्शनकारियों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं – सड़क की तत्काल मरम्मत शुरू की जाए, जिम्मेदार और विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, और केसकाल क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा के बारे में प्रशासन जवाब दे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, यह सड़क नहीं, हादसों का न्यौता है। बारिश ने गड्ढों को और खतरनाक बना दिया है। ऐसे में हादसे हों तो जिम्मेदार कौन होगा? स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति सिर्फ नेशनल हाईवे की ही नहीं है, बल्कि पूरे क्षेत्र की अधिकांश सड़कें ऐसी ही हालत में हैं। लोगों का कहना है कि सड़कों की इस स्थिति से दैनिक यात्रा करना मुश्किल हो गया है और आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *