कलेक्टर ने सुरक्षा संकेत बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश

भास्कर न्यूज | नारायणपुर जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुधारने और दुर्घटनाएं रोकने पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने खेल परिसर और हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान के सामने खड़े ट्रकों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश परिवहन अधिकारी को दिए। कांजी हाउस में पशुओं के लिए चारा-पानी की व्यवस्था करने को कहा गया। राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग और मुख्य जिला मार्ग से जुड़े सभी प्रमुख जंक्शनों पर सुधार कार्य करने के निर्देश दिए गए। दुर्घटनाजन्य स्थलों और खतरनाक मोड़ों पर सुरक्षा उपाय लागू करने को कहा गया। शहरों और गांवों के चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक स्टॉपर्स लगाने की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए। आवारा पशुओं की समस्या पर नियंत्रण और सड़कों के किनारे उगी घास-झाड़ियों की सफाई प्राथमिकता से करने को कहा गया। पुल-पुलियों के पास हेजर्ड मार्कर्स और सावधानी सूचक बोर्ड लगाने की योजना पर चर्चा हुई। जिले के ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर समाधान को प्राथमिकता देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। अतिभारित ट्रकों और ट्रेलरों पर निगरानी बढ़ाने, ट्रकों की बॉडी से बाहर निकले सामान और बिना तिरपाल के खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्ती बरतने की जरूरत बताई गई। शहर के भीतर यातायात दबाव कम करने के लिए बायपास रोड निर्माण और सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था विकसित करने पर चर्चा हुई। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बिना लाइसेंस और हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, डीएसपी परवेज कुरैशी, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, सीएमओ आशीष कोर्राम, आरईएस अभियंता रमेश कुमार नेताम, पीएमजेएसवाई के कार्यपालन अभियंता विनय वर्मा और आरटीओ योगेश कुमार भंडारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *