जेएसएससी….. पोर्टल में खराबी, इसलिए अभ्यर्थियों के फोटो-हस्ताक्षर में फेरबदल

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा तकनीकी और विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों का फोटो और हस्ताक्षर में अदला-बदली का मामला प्रकाश में आया है। इसलिए हस्ताक्षर और फोटो का मिलान के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन पोर्टल ओपन किया जाएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण कतिपय आवेदकों का फोटो और हस्ताक्षर में फेरबदल हो गया है। इसलिए फोटो और हस्ताक्षर का मिलान के लिए पांच से 14 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एक बार फिर ओपन किया जा रहा है। आयोग ने कहा है कि निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन में हस्ताक्षर और फोटो का मिलान हर हाल में सुनिश्चित कर लेने के लिए कहा है। गलत फोटो और हस्ताक्षर की स्थिति में सही फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। पोर्टल में खराबी के चलते आवेदन देने वाले हजारों आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है। अभ्यर्थियों ने कहा कि बड़ी चूक को एक साधारण तकनीकी खराबी के नाम दे दिया है। तकनीकी और विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 10,338 अपूर्ण आवेदनों को बिना किसी ठोस स्पष्टीकरण के रद्द कर दिया गया था। बाद में, इनमें से केवल 4 आवेदनों को सही घोषित किया गया, जिनका क्रमांक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *