पुरानी व नई पाइपलाइन में उलझ गए अफसर:24 घंटे पानी देने के बजाय सुबह-शाम आधा-आधा घंटा दे रहे

शहर के 16 वार्डों के करीब डेढ़ लाख परिवारों को भरोसा दिलाया गया था कि जनवरी 2025 से उनके घरों में 24 घंटे पानी आएगा। जुलाई खत्म होने के बाद भी निगम अफसर नई और पुरानी पाइपलाइन से पानी सप्लाई करने में ही उलझ गए हैं। अब ये उलझन इतनी बढ़ गई है कि बा​रिश में भरपूर पानी होने के बावजूद इन वार्डों में सुबह और शाम केवल आधे-आधे घंटे ही पानी सप्लाई की जा रही है। आधे घंटे में एक हजार लीटर की पानी टंकी का भरना भी मुश्किल हो जाता है। इस मामले को लेकर पार्षद, महापौर, जोन कमिश्नर और निगम कमिश्नर समेत हर स्तर पर शिकायत हो गई है, लेकिन कोई भी इस समस्या को दूर नहीं कर सका। राजधानी में सबसे पहले अक्टूबर 2021 में अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत रायपुर में 24 घंटे पानी देने की योजना तैयार की गई थी। टारगेट रखा गया था कि एक से दो साल में इस योजना को पूरा कर दिया जाएगा। शुरूआत में इसके लिए 150 करोड़ बाद में 158 और अंतिम चरण में 168 करोड़ खर्च करने का दावा किया गया। 16 वार्डों के 27 हजार घरों में नई पाइपलाइन से पानी की सप्लाई की जानी थी, लेकिन अभी तक एक भी वार्ड ऐसा नहीं है, जहां सुबह से रात तक पानी की सप्लाई की जा रही है। हर वार्ड में सुबह और शाम ही पानी दिया जा रहा है। दस बाई दस के एक कमरे में सिमट गई कंपनी
अमृत मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी को दी गई थी। विभाग के अफसरों ने इस काम को करने का जिम्मा टाटा कंपनी को दिया। कंपनी के कर्मचारी फील्ड में उतरे, लेकिन पुराने शहर में खुदाई करना और नई पाइपलाइन बिछाने में कई दिक्कतें आने लगी। इसलिए कंपनी ने काम को सब-लीज में देना शुरू कर दिया। लोकल ठेकेदारों को पाइपलाइन बिछाने का काम दे दिया गया। अभी टाटा कंपनी का कामकाज कोतवाली थाने की बिल्डिंग में स्मार्ट सिटी के दफ्तर में दस बाई दस के एक कमरे में सिमट कर रह गया है। कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के नाम पर एक केवल व्यक्ति काम कर रहा है। जिस भी वार्ड से जो शिकायत आती लोकल ठेकेदारों के हवाले कर दिया जाता। इस वजह से कभी भी इस काम को गंभीरता से नहीं लिया गया। इन 16 वार्ड के लोगों को मिलना था 24 घंटे पानी स्मार्ट सिटी योजना के तहत रमण मंदिर वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, तात्यापारा वार्ड, हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड, शहीद चूड़ामणि वार्ड, डॉ विपिन बिहारी सूर वार्ड, ब्राह्मणपारा वार्ड, ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड, महामाया मंदिर वार्ड, महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड, मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड, सिविल लाइन वार्ड और स्वामी आत्मानंद वार्ड के घरों में 24 घंटे पानी की सप्लाई करना था। योजना में देरी के लिए ये हैं जिम्मेदार निगम कमिश्नर
कंपनी के साथ सख्ती करनी थी। एक-एक फीट पाइपलाइन का हिसाब लेना था, जहां पाइपलाइन नहीं बिछी वहां तुरंत काम पूरा करवाना था। पिछले साल ही 24 घंटे पानी देना शुरू हो जाना था, लेकिन आज तक कोई काम पूरा नहीं हुआ।
महापौर
कंपनी वालों के काम की निगरानी करनी थी। कंपनी ने किसे, कब, कौन सा काम सब-लीज पर दे दिया जांच करानी थी। 16 वार्डों के पार्षदों से रिपोर्ट लेनी थी। उनके वार्ड में क्या काम किया क्या नहीं जानकारी लेनी थी। लेकिन कुछ भी नहीं किया।
पार्षद
16 वार्डों के पार्षदों को निगम कमिश्नर को जानकारी देनी थी कि उनके वार्ड में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ है। नलों के मीटर नहीं लगे हैं। पाइपलाइन खुले में छोड़ दी गई है। कंपनी वाले नहीं सुनते कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। समय कम किया मुझे नहीं बताया ^ मुझे बताया गया था कि नई पाइपलाइन से सुबह-शाम एक-एक घंटे पानी दिया जा रहा है। बिना जानकारी आधा घंटे क्यों​ किया गया है इसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई है। अगर टेस्टिंग कर भी रहे हैं तो इतना समय नहीं लगना चाहिए।
मीनल चौबे, महापौर आज से बदलेंगे व्यवस्था
^ योजना वाले वार्डों में कहीं भी नहीं कहा गया है कि केवल सुबह-शाम आधा-आधा घंटा पानी दिया जाए। जहां नई पाइपलाइन पूरी तरह से बिछ गई है वहां तो 24 घंटे पानी देना ही है। ऐसा क्यों नहीं हो रहा है, पता करेंगे। लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
विश्वदीप, कमिश्नर नगर निगम

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *