दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में अमड़ापारा थाना क्षेत्र के पाकुड़ स्थित कुसचीरा गांव निवासी राहुल राय की मौत हो गई थी। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जैसे ही शव रांगा टोला पहुंचा, मृतक के परिजनों ने शव को लिंक रोड पर रखकर सड़क जाम कर दिया। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर 15 घंटे से सड़क जाम कर रखा है। इससे कोयले की ढुलाई ठप होने से राजस्व का भी नुकसान हो गया है। परिजनों का कहना है कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है। मृतक के पिता नहीं हैं, ऐसे में घर परिवार कैसे चलेगा। मृतक की मां सुनीता देवी ने बताया कि उनका पुत्र ही उनकी जिंदगी का सहारा था। उन्होंने कहा कि उनके पति की मौत करीब 5 माह पूर्व हो गई थी। उनकी एक छोटी बेटी है, जिसकी शादी भी करनी है। परिजनों ने कोल कंपनी के प्रतिनिधि को सामने बुलाने की मांग की सुनीता देवी ने मांग की है कि कोल कंपनी मुआवजे के साथ-साथ पेंशन और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दे। तभी वे सड़क जाम समाप्त करेंगे। इधर, सड़क जाम की सूचना मिलने पर अंचल अधिकारी औसाफ अहमद खान और थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने कोल कंपनी के प्रतिनिधि को सामने बुलाने की मांग की। इस प्रकार वार्ता बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई।