इमिग्रेशन फ्रॉड के दर्जनों मामलों में वांटेड भगोड़ा विक्रम मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों के इमिग्रेशन फ्रॉड के दर्जनों मामलों में वांटेड आरोपी विक्रमजीत ​सिंह (48) को लैहली पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट पर आरोपी पासपोर्ट बदलकर केन्या के लिए फ्लाइट पकड़ने की फिराक में था। आरोपी और उसकी पत्नी पर पंजाब के 4 जिलों में 6-7 केस दर्ज हैं। डेराबस्सी कोर्ट में पेश कर उसे 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। जालंधर निवासी विक्रमजीत और उसकी प|ी करमजीत कौर पर धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं। विदेश भेजने के नाम पर दंपती ने कई लोगों को ठगा। केस दर्ज होने पर वह अपना बोरिया-बिस्तर उठाकर दूसरे जिले में शिफ्ट हो जाता था। 2023 में लालडू थाने में 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। यह केस दप्पर निवासी पूर्व फौजी निरमैल सिंह की शिकायत पर दर्ज है, जिसके बेटे को कनाडा भेजने के लिए पैसे लिए गए थे। विक्रम की प|ी करमजीत कौर और बेटा पहले ही केन्या पहुंचे हुए हैं। विक्रमजीत दो-तीन मामलों में कोर्ट से भगोड़ा करार हो चुका है। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी है, ताकि वह विदेश न भाग सके। इसके बाद उसने अपना व अपने पिता का पटना के पते पर जाली पासपोर्ट बनवाया था। पिता का नाम उजागर के बजाय हजारा सिंह दर्ज कराया। जाली पासपोर्ट लेकर वह गाजियाबाद से मुंबई पहुंचा और केन्या की टिकट लेकर शिवाजी टर्मिनल से इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने पहुंचा था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *