गिरिडीह में गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे कोडरमा-कोवाड़ रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह हादसा कोवाड़-सलैया रेलवे स्टेशन के बीच पोल नंबर 9/10 और ब्रिज नंबर 207 के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी को पटरी पर वापस लाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इस घटना के कारण कोडरमा-कोवाड़ रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है। मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम जारी रेलवे की टीम सुबह से ही मरम्मत कार्य में जुटी हुई है। अभी तक मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम जारी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही परिचालन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी बे पटरी हुई है। इस घटना में एक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बाधित हुआ है। फिलहाल मालगाड़ी को पटरी में लाने के लिए काम जारी है।