रामगढ़ में दूध टैंकर से दूध निकाल कर डेयरी फार्म में खपाने का मामला सामने आया है। बुधवार की शाम को रामगढ़ रांची फोरलेन बाईपास में रॉबिन होटल के पास टैंकर से दूध निकाल कर पिकअप वैन में लदे टंकी और ड्रम में भरा जा रहा था। दूध में मिलावट की सूचना मिलने पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीप श्री और रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पदाधिकारी ने दूध टैंकर और पिकअप बोलेरो की जांच की। इस दौरान पदाधिकारी ने पाया कि टैंकर से दूध निकाल कर पिकअप में लदे टंकी व ड्रम में भरा जा रहा है। वहीं, पानी भरा कई ड्रम भी पाया गया। घटना के बाद दोनों गाड़ी के चालक व खलासी फरार हो गए। करीब 30 हजार लीटर दूध लदा था खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीप श्री ने जांच के दौरान बताया कि टैंकर में करीब 30 हजार लीटर दूध लदा था। संदेहास्पद गतिविधियों को देखते हुए उन्होंने दूध के सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया है। जबकि टैंकर के दूध को नष्ट करने की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद सामग्री के साथ किसी तरह की मिलावट लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा है। दूध के सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह दूध टैंकर ओडिशा से यूपी जा रहा था। 4 हजार लीटर की टंकी व ड्रम में भरा जा रहा था रास्ते में रॉबिन होटल के पास टैंकर को रोका गया और यहां से दूध निकाल कर दूसरी गाड़ी में रखे करीब 4 हजार लीटर की टंकी व ड्रम में भरा जा रहा था। निकाो गए दूध के बदले टैंकर में पानी मिलाने की तैयारी थी। इसके लिए मोटर पंप और पानी से भरे ड्रम पहले से तैयार रखे गए थे। खाद सुरक्षा पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।