धनबाद में आईआईटी (आईएसएम) के 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में 1 अगस्त को उपस्थित रहेंगी। इसकी तैयारियों के तहत जिला प्रशासन ने आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया। राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से धनबाद पहुंचेंगी। उनका हेलीकॉप्टर बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डे पर उतरेगा। मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। हेलीकॉप्टर को एयरपोर्ट पर उतारा गया। इस दौरान मौके पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ड्रिल के कारण शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन ने डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक रोका और पूरा फूल रिहर्सल किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने देवघर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। शुक्रवार को वह धनबाद में आईआईटी-आईएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। बरवाअड्डा एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधे आईआईटी आईएसएम पहुंचेंगी। वह दीक्षांत समारोह में एक घंटा 30 मिनट तक रुकेंगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा को लेकर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी।