सीनियर असिस्टेंट, जूनियर ऑडिटर, ट्रेजरी ऑफिसर समेत कई पदों पर होगी भर्ती, 18 तक करें आवेदन

भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने विभिन्न विभागों में ग्रुप-बी के 367 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक चलेगी। वहीं उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है। भर्ती प्रक्रिया के तहत सीनियर असिस्टेंट के 245, जूनियर ऑडिटर के 76, ट्रेजरी ऑफिसर के 36, जिला ट्रेजरी ऑफिसर के एक, सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) के दो, सेक्शन ऑफिसर (सिविल) के चार और सेक्शन ऑफिसर (बिजली) के तीन पद शामिल हैं। सीनियर असिस्टेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री और कंप्यूटर में 120 घंटे का कोर्स या ‘ओ’ लेवल सर्टिफिकेट जरूरी है। इसके अलावा अंग्रेजी और पंजाबी टाइपिंग टेस्ट पास करना भी अनिवार्य होगा। वहीं जूनियर ऑडिटर के लिए बीकॉम (प्रथम श्रेणी) या एमकॉम (द्वितीय श्रेणी) जरूरी है। ट्रेजरी ऑफिसर और जिला ट्रेजरी ऑफिसर के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य है तो वहीं कॉमर्स ग्रेजुएट को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा के साथ अनुभव जरूरी है और सेक्शन ऑफिसर (सिविल/बिजली) के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा या उच्च डिग्री आवश्यक है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा एक जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार, छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। सीनियर असिस्टेंट और जूनियर ऑडिटर (खजाना एवं लेखा) पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाएगा। परीक्षा की तारीख और सिलेबस बाद में वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बता दें कि एक पद के लिए एक ही आवेदन मान्य होगा। पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को भी दोबारा लॉगिन कर फॉर्म सबमिट करना होगा। वहीं भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी केवल बोर्ड की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी। किसी भी गलती के लिए उम्मीदवार स्वयं जिम्मेदार होगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *