गिरिडीह जिले के डुमरी थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से कुल 16 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को निमिया घाट थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड स्थित प्रसाद हार्डवेयर के पास से एक बाइक चोरी हुई थी। इस संबंध में निमिया घाट थाने में केस नंबर 70/25 दर्ज किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध अपराधी की पहचान की गई एसपी के निर्देश पर इस मामले में कार्रवाई की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध अपराधी की पहचान की गई। इसी दौरान सूचना मिली कि देवघर जिले के मधुपुर जीआरपी टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति सुनील ठाकुर को मधुपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। मधुपुर में गिरफ्तार बाइक चोर की निशानदेही पर पकड़े गए निमिया घाट थाना पुलिस ने मधुपुर जाकर सुनील ठाकुर से पूछताछ की। उसने विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। साथ ही उसने चोरी की मोटरसाइकिल किशन यादव उर्फ प्रदीप और सचिन कुमार राय को बेचने की बात भी कबूली। पुलिस ने दोनों खरीदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशन यादव उर्फ प्रदीप के पास से 14 मोटरसाइकिल और सचिन कुमार राय के पास से 2 बाइक बरामद की गई हैं।