जालंधर| सिविल अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों और सफाई की समस्या पर कारोबारियों ने चिंता जताई। अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से 3 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके बाद वीरवार को जब जनता की समस्याएं जानने के लिए जालंधर की ट्रेड एंड इंडस्ट्री की ज्वाइंट एक्शन कमेटी का डेलीगेशन पहुंचा तो व्यवस्था में कमियों पर चिंता जताई। डेलीगेशन के सदस्यों ने कहा कि हॉस्पिटल में नई इमारत बन रही है, लेकिन पुराने वार्डों में सफाई, स्टाफ की कमी की दिक्कतें लोग बता रहे हैं। कारोबारियों के डेलीगेशन ने कहा कि पंजाब के सबसे बड़े सेंटरों में सिविल हॉस्पिटल शामिल है। सेहत मंत्री लगातार गंभीरता दिखा रहे हैं लेकिन व्यवस्थागत समस्याओं का हल भी जनता चाहती है। इस डेलीगेशन में कन्वीनर गुरशरण सिंह, अशोक मागू, राजू विर्क, प्रीतम सिंह अरोड़ा, किशन लाल अरोड़ा सहित तमाम कारोबारी शामिल रहे।