भास्कर न्यूज | तमता पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत तमता में स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल का गुरुवार को जनपद सदस्य और ग्रामीणों ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार पाया गया, जिसे देखकर जनपद सदस्य ने सफाई कर्मियों को तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम ने स्कूल के सभी शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी जाना। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन पिछले छह महीनों से वे खराब पड़े हैं और काम नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, स्कूल के शौचालयों की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है। स्कूल में कुल चार शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन वे सभी अनुपयोगी हो चुके हैं। नियमित पानी की आपूर्ति न होने के कारण छात्राएं प्राथमिक स्कूल के शौचालयों का सहारा ले रही हैं। कुछ छात्राएं मजबूरन खुले में शौच करने को विवश हैं, जो उनकी सुरक्षा और सम्मान दोनों के लिए खतरा है। इस निरीक्षण में जनपद सदस्य अरुण होता के साथ प्रेम नारायण यादव, हुरदानंद यादव, गणेश यादव और मनोज पाटकर भी उपस्थित थे। ग्रामीणों और जनपद सदस्य ने शिक्षा विभाग से स्कूल की सफाई, शौचालयों की मरम्मत और सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र ठीक करने की मांग की है ताकि बच्चों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में शिक्षा मिल सके।