भास्कर न्यूज | जालंधर न्यू जीटीबी नगर में वीरवार को रफी साहब की पुण्यतिथि पर ‘एक नाम रफी के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका आयोजन रफी मेमोरियल क्लब ने किया। क्लब के प्रधान जगमोहन सिंह, सेक्रेटरी दविंदर सिंह, सलाहकार तरुण लाहोरा और सदस्य यशपाल अरोड़ा व कश्मीत्रा ने दीप जलाकर रफी साहब को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कुमार नीरज, नरेश कुमार, राजेश चड्ढा, राजेश और निरंजन ने मोहम्मद रफी के मशहूर गीत गाकर फैंस को भावुक कर दिया। कार्यक्रम का खास आकर्षण क्लब के प्रधान जगमोहन सिंह का लाइव परफॉर्मेंस रहा। उन्होंने ‘तुम मुझे यूं भुला न पाओगे’ गीत गाकर माहौल को सुरमयी बना दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रफी साहब के प्रशंसक मौजूद रहे और उन्होंने सुरों के जरिए याद किया। ‘एक नाम रफी के नाम’ कार्यक्रम में गायक के गीतों को गुनगुनाते लोग।