​​​​​​​गुमला में स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, 5 जख्मी:पूजा करने लोहरदगा जा रहे थे सभी, तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

गुमला-लोहरदगा रोड स्थित चंदाली के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद गाड़ी सड़क पर पलट गई। हादसे में पांच लोग जख्मी हुए हैं। वहीं, दुर्घटना में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही गुमला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। सेन्हा गांव पूजा करने जा रहे थे सभी स्कॉर्पियो में सवार युवक लोहरदगा जिले के सेन्हा गांव पूजा करने जा रहे थे। दरसअल, सेन्हा गांव में जमीन से शिवलिंग निकलने की सूचना के बाद वहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है। एक रिम्स रेफर, चार सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों में गुमला के खोरा निवासी प्रकाश साहू, उदय साहू, हरिशंकर साहू, राजन गोप और लांजी निवासी आकाश साहू शामिल हैं। आकाश साहू वाहन चला रहा था। वह वाहन का मालिक भी है। घायल उदय साहू के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है। अन्य चार घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में सभी युवक वाहन में फंस गए थे दुर्घटना का कारण तीखा मोड़ और गाड़ी की अधिक रफ्तार मानी जा रही है। वाहन तेज गति से जा रहा था, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पेड़ से टकराकर पलट गया। इस हादसे में सभी युवक वाहन में फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। ——————————- ये भी खबर पढ़िए कोडरमा घाटी में टाइल्स लदा ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत:हादसे के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग पर लगा लंबा जाम, बिहार शरीफ जाते वक्त हुआ हादसा कोडरमा जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित कोडरमा घाटी के नौवां माइल के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। टाइल्स से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक ट्रक के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, ट्रक के सड़क पर पलटने से रांची-पटना मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और कई लोग जाम में फंस गए। पढ़िए पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *