वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद अडाणी एटरप्राइजेज के शेयर में आज यानी 1 अगस्त को 2% की गिरावट है। दोपहर 2 बजे 2,386 पर कारोबार कर रहा है। बीते 5 दिन में कंपनी का शेयर 7.4%, एक महीने 9% और एक साल में 26% गिरा है। हालांकि बीते 6 महीने में इसमें 5.5% की तेजी आई है। पहली तिमाही में कमाई 14% और मुनाफा 45% कम हुआ अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 976 करोड़ रुपए का मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 45% कम हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,772 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के संचालन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 14% घटकर 21,961 करोड़ रुपए रहा। पिछले वर्ष समान अवधि में यह 25,472 करोड़ रुपए। पहली तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 22,437 करोड़ रुपए की कमाई की है। सालाना आधार पर यह 13.93% घटा है। पिछले अप्रैल-जून के दौरान कंपनी ने 26,067 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कंसॉलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। 1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है। 1988 में गौतम अडाणी ने एंटरप्राजेज की स्थापना की थी। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी, मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी और CEO विनय प्रकाश हैं। कंपनी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अडाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ बिजनेस इनक्यूबेटर है। यह कंपनी एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स और प्राइमरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी का मार्केट कैप 2.75 लाख करोड़ रुपए है। ————————— ये खबर भी पढ़ें… अडाणी पावर का मुनाफा 13% घटकर ₹3,385 करोड़: पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹14,109 करोड़ रहा, निवेशकों को 1 के बदले 5 शेयर मिलेंगे अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी पावर लिमिटेड की पहली तिमाही में टोटल इनकम 14,574 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में करीब 6% कम है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 14,109 करोड़ रुपए रहा। वहीं अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 10,369 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 899 करोड़ रुपए रहा। टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को पहली तिमाही में 3,385 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 13.49% घटा है। अडाणी पावर ने शुक्रवार (1 अगस्त) को अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26, पहली तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ें