कपूरथला में शुक्रवार दोपहर को बस स्टैंड परिसर में एक मानव भ्रूण मिला है। बस स्टैंड में बनी दुकानों के नजदीक एक लिफाफे में पड़े मानव भ्रूण को लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने घटना की पुष्टि की है। प्राथमिक जांच में आसपास के लोगों ने बताया कि दो युवतियां यह लिफाफा फेंक कर गई हैं। हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। डीएसपी दीपकरण सिंह ने बताया कि बस स्टैंड और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने सिटी थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच जारी है।