छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस ने गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान ‘नवजीवन’ के तहत बाइक रैली निकाली। एडिशनल एसपी संतोष महतो ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जो कि यह रैली मनेंद्रगढ़ रोड, चंदरपुर चौक, भैयाथान रोड होते हुए माता कर्मा चौक से वापस जिला कार्यालय पहुंची। रैली में 150 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों ने हेलमेट पहनकर भाग लिया। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। लाउडस्पीकर के माध्यम से ‘नशे को ना, जिंदगी को हां’ का संदेश प्रसारित किया गया। डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि अभियान नवजीवन के तहत यह बाइक रैली समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने और नशे के नकारात्मक प्रभावों से लोगों को अवगत कराने के लिए आयोजित की गई थी। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने लोगों से की ये अपील उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने और समाज के लोगों को नशे से दूर रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। नशे से संबंधित गतिविधियों की सूचना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1933 और पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर तुरंत दें। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सभी को मिलकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है, ताकि एक सुरक्षित, समृद्ध और स्वस्थ छत्तीसगढ़ बनाया जा सके।