लायंस आई अस्पताल के लिए ग्रांट की कमी नहीं आने दी जाएगी : अग्रवाल

अमृतसर| लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डा. नरेश अग्रवाल ने कहा कि रणजीत एवेन्यू स्थित लायंस भवन में चल रहे लायंस आई अस्पताल का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए लायंस इंटरनेशनल ग्रांट की कोई कमी नहीं अजाने दी जाएगी। अग्रवाल ने लायंस अटाई अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उक्त अस्पताल में हर साल 5500 मरीजों का चैकअप तथा आपरेशन बाजार से आधे रेटों पर किए जाते हैं। अग्रवाल ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए लायंस इंटरननैशनल सदस्यों से भी सहयोग हासिल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी तौर पर उक्त प्रोजेक्ट के विस्तार के पक्षधर हैं, यहां बने आपरेशन थियेटर का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। इससे पहले पूर्व गर्वनर सुरिंदर महाजन, इकबाल सिंह लूथरा, पूर्व प्रधान लायंस जगमोहन सिंह दुअ इत्यादि ने फूलों के गुलदस्ते देकर डा. नरेश व विशेषातिथि जीएस भाटिया का स्वागत किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *