कोंडागांव जिले में मंत्री रामविचार नेताम ने कृषि विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की। 31 जुलाई को उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आदिवासी अंचलों में संचालित सभी योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे। मंत्री ने कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिलों के आदिवासी विकास, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण इकाई का दौरा किया समीक्षा बैठक के बाद मंत्री नेताम ने ग्राम कोकड़ी में “मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित कोंडागांव” द्वारा संचालित मक्का प्रसंस्करण इकाई का दौरा किया। उन्होंने संयंत्र में मक्का से एथेनॉल निर्माण की चल रही ट्रायल प्रक्रिया का अवलोकन किया। मंत्री ने इसे जल्द से जल्द पूर्ण क्षमता के साथ प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मंत्री नेताम ने कहा कि इस इकाई के पूर्ण संचालन से क्षेत्र के किसानों को मक्का का उचित मूल्य मिलेगा। साथ ही युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने उत्पादन, संग्रहण और विपणन की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। मंत्री ने समिति सदस्यों और स्थानीय अधिकारियों से संवाद कर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर बल दिया।