अमृतसर | लोहारका रोड गुमटाला कॉॅलोनी में सम्मान समारोह कराया गया। वार्ड नंबर एक के पार्षद प्रभजीत सिंह और वार्ड नंबर 2 के पार्षद अमरजीत सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मौके पर इलाके में अच्छा काम करने वाले लोगों के साथ पावरकॉम के जेई कुलदीप कुमार को भी सम्मानित किया गया। दोनों पार्षदों के अनुसार इलाके में जेई के लोगों को ठीक से बिजली सप्लाई नहीं हो रही थी। जिसके बाद जेई ने इलाका का दौरा करके एस्टीमेट बनाकर 200 केवी का बिजली ट्रांसफार्म लगा दिया।