पंजाब में 48 घंटे सामान्य रहेगा मौसम:जुलाई में 9 फीसदी कम बरसे बादल; 5 जिलों में अधिक बारिश, 10 जिले रेड जोन में

पंजाब में अगले 48 घंटे मौसम सामान्य रहने वाला है। कुछ जिलों में सामान्य बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, बीते सप्ताह अच्छी बारिश के बाद राज्य में कुछ हालात सुधरे हैं। जिसके बाद जुलाई महीने में सामान्य से 9 फीसदी कम बारिश देखने को मिली है। अनुमान है कि अगस्त महीने में बारिश सामान्य से अधिक देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी सूचना के अनुसार राज्य के तापमान में 0.6 डिग्री की हल्की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद राज्य का तापमान सामान्य ये 3.4 डिग्री कम बना हुआ है। वहीं गुरदासपुर में सबसे अधिक तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार शाम 5.30 बजे तक राज्य में अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, बठिंडा में 1 से 2 मिमी के करीब बारिश हुई। वहीं होशियारपुर में 4 मिमी, मोगा में 5.5 मिमी और रूपनगर में 3 मिमी बारिश हुई। जुलाई महीने में 146 मिमी बरसे बादल पंजाब में जुलाई महीने में सामान्य से 9 फीसदी कम बारिश हुई। 1 से 31 जुलाई तक राज्य में 146.7 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्यता ये 161.4 मिमी दर्ज की जाती है। जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में अच्छी बारिश देखने को मिली, जिसके चलते हालात में हल्का सुधार देखने को मिला। जुलाई महीने में पंजाब के जिलों में कैसा रहा मानसून- यलो जोन- पंजाब में सर्वाधिक कम बारिश कपूरथला में देखने को मिली। यहां सामान्य से 76 फीसदी कम बारिश हुई। यहां सिर्फ 39.3 मिमी बारिश हुई, अन्यथा यहां 163.6 मिमी सामान्य होती है। रेड जोन- इस श्रेणी में उन शहरों को रखा गया, जहां 20 फीसदी से कम बारिश हुई। जिनमें जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, एसबीएस नगर, बरनाला, संगरूर, मुक्तसर और फाजिल्का जिले शामिल है। ग्रीन जोन- इस श्रेणी में उन शहरों को रखा गया है, जहां 20 फीसदी तक अधिक और 20 फीसदी तक कम बारिश देखने को मिली। लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, फरीदकोट, बठिंडा और मानसा जिलों को इस श्रेणी में रखा गया है। डार्क ब्लू व ब्लू जोन- इस श्रेणी में उन शहरों को रखा गया है, जहां 20 फीसदी से अधिक बारिश देखने को मिली है। तरनतारन को डार्क ब्लू जोन में रखा गया। यहां सामान्य से 122 फीसदी अधिक बारिश देखने को मिली। यहां इस महीने 245.7 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्यता यहां 110.7 मिमी बारिश होती है। इसके अलावा अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर और मोगा जिलों को ब्लू कैटेगरी में रखा गया है। पंजाब के शहरों में आज का मौसम अमृतसर- हल्के बादल छाएंगे, बारिश की संभावना है। तापमान 26 से 29 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- हल्के बादल छाएंगे, बारिश की संभावना है। तापमान 26 से 29 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- हल्के बादल छाएंगे, बारिश की संभावना है। तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- हल्के बादल छाएंगे, बारिश की संभावना है। तापमान 26 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है। मोहाली- हल्के बादल छाएंगे, बारिश की संभावना है। तापमान 25 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *