रांची | शराब दुकानों में प्रिंट रेट पर बिक्री हो रही है या नहीं इसकी जांच को लेकर रात 9 बजे से 10 बजे तक शहर की शराब दुकानों का औचक निरीक्षक किया गया। उत्पाद निरीक्षक के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिन जगहों पर एमआरपी की जांच हुई उनमें चर्च रोड स्थित शराब दुकान, बहूबाजार, स्टेशन रोड, ओवरब्रिज, हरमू बाइपास नयासराय, बालालौंग, अरगोड़ा चौक, चापू टोली, बूटी मोड़ और बड़गाईं शामिल है। सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा अभियान की खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। शराब दुकान के कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि एमआरपी से अधिक पर बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर कार्य से मुक्त कर दिया जाएगा।