रांची | योगदा सत्संग कॉलेज का दो दिवसीय स्थापना दिवस धूमधाम के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। सभी कार्यक्रम ‘सतत विकास लक्ष्य’ की थीम पर आधारित थी। इसकी शुरूआत शब्द आधारित कार्यक्रम से हुई। कैंपस लैंगिक समानता पर रोल प्ले का आयोजन किया गया। ओपन माइक सत्र में बच्चों ने सतत विकास विषय पर अपनी प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने टीम पहचान के नेतृत्व में विभिन्न खाद्य पदार्थों से निर्मित फूड स्टॉल लगाए। हम एक साथ-साथ फले-फूले कार्यक्रम के तहत कॉलेज में वर्तमान में डिजिटल डिटॉक्स या मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रणाली विषय पर विद्यार्थियों ने विचार पेश किए।