2005 में मंुबई पहुंचा तो मेरे पास पैसे नहीं थे। घर से मां ने कुछ पैसे भेजे तोे एक एक्टिंग स्कूल में दाखिला लेने गया। एक छोटा-सा स्कूल था, जहां एक्टिंग, डांस व फाइटिंग की क्लास चलती थी। 3 महीने की कोर्स फीस 35 हजार थी। मेरे पास उतने पैसे नहीं थे। मैं डायरेक्टर के पास गया और कहा कि मैं एक महीने का ही पैसे दे पाऊंगा। वह मेरी बात से प्रभावित हुए और मुझे 3 महीने के लिए रख लिए। मुझे रहने, खाने की समस्याएं होने लगीं। घर वाले 2 हजार भेज देते थे, जिससे मुंबई में रहना मुश्किल था। स्पॉट ब्वॉय के साथ छोटे-से कमरे को शेयर कर कहीं भी रह लेता था। कई सालों तक यह सिलसिला चलता रहा। मैंने मुंबई को ऑब्जर्व किया और सोचा कि यहां रहना है तो कुछ अलग करना होगा। मैंने देखा कि यहां लोग फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शस रहते हैं। चूंकि मैंने झारखंड में ही ताइक्वांडो सीखा था। यहां भी फिटनेस पर काम करने लगा। कई सेलिब्रिटी पकड़े, जिनमें शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ उनकी फैमिली को कोच करने लगा और फिर धीरे-धीरे एक्शन डायरेक्टर बना और कई फिल्मों-सीरियल की एक्शन कोरियोग्राफी की। सलमान के साथ फिल्म ‘राधे’ में किया एक्शन 2016 में मुझे एक शॉर्ट फिल्म मिली ‘शिवाज रिडेम्पशन’। यह फिल्म लंदन, यूएसए सहित कई देशों में गई। काफी प्रशंसा मिली तो मैंने एक्टिंग फिर से शुरू करने की सोची। वैसे मैं सीरियल पृथ्वीराज चौहान, धर्मवीर में एक्शन कोरियोग्राफी की थी। एक्टर विक्रांत मैसी, नुसरत भरूचा के साथ सीरियल में चाइनीज मार्शल आर्ट ताइची डिजाइन किया। फिर सलमान खान के साथ राधे, दबंग-3 की, मर्द को दर्द नहीं होता, एक्शन हीरो बीजू में एक्शन किया। केरल की मशहूर फिल्म ‘द कुंगफू मास्टर’ व प्रतीक गांधी के साथ गुजराती फिल्म ‘हरना’ की एक्शन कोरियोग्राफी की। मलयालम सुपरस्टार निविन पॉली का फिटनेस कोच हूं। उनको एक्शन की ट्रेनिंग दी। अभी एिक्टंग, फिटनेस कोच, मार्शल आर्ट्स के साथ अलīग-अलग तरह की फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ करना है। अक्षय कुमार मेरे आइडल हैं। उनको लेकर एक्शन फिल्म में काम करना चाहता हूं। काम के नाम पर ठगी, जुनून से बनाई जगह मेरा जन्म जमशेदपुर में हुआ। मां पानो सिरका टेलको में काम करती हैं और पिता शंभू सिरका प्राइवेट जॉब। गधरा बाली डुंगरी प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई शुरू की। फिर रामजीवित शर्मा स्कूल में पढ़ाई करने के बाद चतरा व रांची में मामा के पास रहा। करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर से ग्रेजुएशन करके दिल्ली पहुंचा। मुझे फिल्मों में काम दिलाने के लिए दिल्ली के एक व्यक्ति ने मुझसे संपर्क किया था। एक महीने रहा लेकिन वह पैसे ऐंठने के लिए झूठ बोल रहा था। वहां से धोखा खाने के बाद मैं मुंबई पहुंचा। विवेक ओबेराय, प्रियांशु चटर्जी, करण कपाडि़या, करण शर्मा, साजिद-वाजिद, समीर टंडन, प्रवीण तालन संग कई आर्टिस्ट का फिटनेस कोच हूं। राम सिरका मलयालम सुपरस्टार निविन पॉली को फिटनेस टिप्स देते राम।