रांची | झारखंड की कवि व लेखिका जसिंता केरकेट्टा से नई दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी डी’एफ़ेयर्स, अबेद एलराज़ेग अबू जाज़ेर ने मुलाकात की। उन्होंने जसिंता के गाजा, फिलिस्तीन के बच्चों, स्त्रियों और पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होने के लिए कृतज्ञता जताई। उन्हें फिलिस्तीनी स्कार्फ न प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। जसिंता कुछ समय पहले रूम टू रीड व यूएस एड के संयुक्त सहयोग से मिलने वाले यंग ऑथर अवॉर्ड को फिलिस्तीन में हो रहे जनसंहार के खिलाफ पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होते हुए अस्वीकार किया था।