रांची | रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने शुक्रवार को बर्न यूनिट का निरीक्षण कर व्यवस्था की समीक्षा की और मरीजों को बेहतर, सुरक्षित एवं आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने के लिए कई निर्देश जारी किए। निदेशक ने निर्देश दिया कि बर्न यूनिट का संचालन सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के संयुक्त समन्वय में किया जाएगा। पुरुष और महिला मरीजों के लिए अलग-अलग क्यूबिकल बनाकर 6-6 बेड की व्यवस्था की जाएगी। ड्रेसिंग और सफाई के लिए विशेष ड्रेसिंग रूम तथा त्वचा की देखभाल के लिए क्लीनिंग टब लगाया जाएगा। अनधिकृत प्रवेश रोकने के लिए यूनिट के प्रवेश द्वार पर सलेक्ट एंट्री बोर्ड लगाया जाएगा।