रांची | सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित पंचवटी टावर के पास शुक्रवार की देर शाम छात्रों का दो गुट आपस में भिड़ गया। देखते ही देखते छात्र आपस में मारपीट करने लगे। इस दौरान बेल्ट और घुसों से एक दूसरे पर हमला किया। इस दौरान थोड़ी देर के िलए वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। इस बीच भागने के दौरान वहां मौजूद कई लोग घायल हो गए। थोड़ी देर बाद मारपीट कर रहे सभी छात्र भी फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।