जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने 72 साल के बुजुर्ग का 50 हजार रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें डोरंडा का रहने वाला परवेज आलम और जावेद अख्तर शामिल है। इनके पास से चोरी के 47 हजार रुपए, एक मोबाइल, चोरी में प्रयुक्त स्कूटी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इन दोनों ने सेवानिवृत्त बुजुर्ग अंजनी कुमार चौधरी को उस वक्त निशाना बनाया था, जब वे बैंक से 50 हजार रुपए लेकर अपने बैग में रखकर जा रहे थे। दोनों आरोपी बुजुर्ग का पीछा कर रहे थे और जैसे ही उन्होंने कुछ सामान खरीदने के िलए एक दुकान के सामने बैग रखा दोनों बैग लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दोनों आरोपी स्कूटी से बैग लेकर भागते दिखे। उसी स्कूटी के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने एक बुजुर्ग महिला से भी 20 हजार की छिनतई उस वक्त की थी जब वह बैंक से रुपए निकालकर घर जा रही थी। इन दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पहले भी ये चोरी छिनतई की कई घटना को अंजाम दे चुके है।