अमृतसर| मजीठा रोड ग्रीन फील्ड स्थित श्री मुक्तिनारायण धाम वेंकटेश मंदिर तिरुपति बालाजी में पिछले एक माह से चल रहा गुरुदेव जन्मोत्सव समापन हो गया। श्रीरामचरित मानस मास पारायण पाठ के भोग डाले गए। इसके बाद भगवान श्री मुक्तिनारायण की दिव्य पूजा अर्चणा, भजन संकीर्तन, विचार गोष्ठी कराई गई। शहर के 101 ब्राह्मणों ने भोज करके दक्षिणा भेंट की। इस मौके पर अयोध्या से परम पूजनीय स्वामी श्री अनन्ताचार्यमहाराज विशेष रूप से समारोह में पहुंचे।