अमृतसर| शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष और हलका खडूर साहिब से पूर्व विधायक और निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा ने स्वास्थ्य मंत्री के तरनतारन दौरे को आगामी उपचुनाव से पहले राजनीतिक पर्यटन और पाखंड करार दिया गया है। ब्रह्मपुरा ने सवाल किया कि जब तरनतारन और खडूर साहिब के लोग अस्पतालों की दयनीय हालत से जूझ रहे थे, तब स्वास्थ्य मंत्री और उनके नए उम्मीदवार कहां थे? अब बिजली के लिए हॉटलाइन की घोषणा करना सरकार द्वारा अपनी विफलता पर मोहर लगाने के समान है।