भास्कर न्यूज | अमृतसर निगम की तरफ से चलाए जा रहे सफाई अभियान को लेकर अब शहर में कचरे की समस्या से निजात के डीसी द्वारा गठित रैपिड टीमों ने काम शुरू कर दिया है। एडिश्नल कमिश्नर सुरिंदर सिंह व हेल्थ अफसर डॉ. किरन कुमार को रैपिड टीमों का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। वे अपने रूट खुद तैयार करेंगे और शहर से कूड़ा उठवाएंगे। डीसी साक्षी साहनी और निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि शहर का कूड़ा-कचरा एकत्रित करने के लिए नगर निगम द्वारा नया टेंडर दिया गया है। जब तक उस टेंडर के अनुसार कार्य शुरू नहीं हो जाता। इसमें कार सेवा बाबा भूरीवाले और डेरा ब्यास ने ट्रैक्टर ट्रालियों, टिप्परों और अन्य मशीनरी के साथ सहायता दे रहे हैं। रैपिड रिस्पांस टीमें कूड़े का निपटारा कराने के लिए गठित की गई हैं। जिनका मुख्य उद्देश्य मुख्य सड़कों से कूड़े को तुरंत हटाना है।