अमृतसर| स्टालवार्टस वर्ल्ड स्कूल में तीज का पारंपरिक उत्सव मनाया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि पंकज एंड प्रीति डांस अकादमी की मालिक प्रीति सिंह मुंबई और पंजाब में रहने वाली एक टीवी कलाकार और कोरियोग्राफर उपस्थित थे। इस विशेष अवसर पर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘भारत के विभिन्न राज्यों की परंपराओं को दर्शाते हुए नृत्य पेश किया गया। चारों हाउस होप, पीस, जॉय और ह्यूमैनिटी ने आसम, यूपी, झारखंड, उत्तरप्रदेश, जैसे राज्यों की परंपराओं को आकर्षक नृत्य, लोक गीत, वेशभूषा, और झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्रों ने पारंपरिक परिधान पहनकर तीज की लोक सांस्कृतिक छवि को जीवंत किया। हर हाउस ने अपनी प्रस्तुति में राज्य की लोक कला, तीज की कथा और वहां के रीति-रिवाजों को संजीव रूप में प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। प्रिं. मनीषा धानुका ने इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को भारत की सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराने के प्रयास की सराहना की।