सेमिनार में किडनी ट्रांसप्लांट, बोन मैरो पर चर्चा

अमृतसर | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा एक महत्वपूर्ण सीएमई का आयोजन किया गया। आईएमए के महासचिव डॉ गुरविंदर सिंह (हरगुन अस्पताल) ने कहा कि नई दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने किडनी ट्रांसप्लांट बोन मैरो और लिविंग डोनर लीवर ट्रांसप्लांट के विशेष मुद्दे पर चर्चा की। इसमें विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और शोधपत्न भी पढ़े। उन्होंने कहा कि इसमें गुरु नगरी के अस्पतालों द्वारा एक ही छत के नीचे ये सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चर्चा भी की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरएस सेठी विशेष रूप से उपस्थित थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *