उद्योगपतियों को वीबीआरआई योजना से करवाया अवगत

भास्कर न्यूज | अमृतसर बल कलां इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान संदीप खोसला की अगुवाई में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) विभाग द्वारा सर्विस क्लब में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसका विषय ‘प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना (वीबीआरवाई) था। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य नियोक्ताओं और कर्मचारियों के बीच इस सरकारी रोजगार और सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभों और प्रावधानों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। सेमिनार का संचालन स्थानीय ईपीएफओ कार्यालय के ईपीएफ आयुक्त लोकेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त अंकित राठी, अधिकारी ऋषि शर्मा एवं अधिकारी शेखर द्वारा किया गया। उन्होंने खुलासा किया कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत देश के इंडस्ट्रिलिस्ट को इंसेंटिव प्रदान करने के लिए कुल एक लाख करोड़ रुपए की राशि इंसेंटिव के रूप में निर्धारित की हुई है। आयुक्त लोकेंद्र सिंह ने सेमिनार में ईपीएफ योजना के बारे में कारोबारियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इसके तहत प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना की पात्रता और पात्र प्रतिष्ठानों में नए कर्मचारियों के ईपीएफ खातों में योगदान कर औपचारिक रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए नियोक्ताओं को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। लोकेंद्र सिंह एवं अंकित राठी ने रोजगार को बढ़ावा देने और कार्यबल के लिए दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में इन योजनाओं की भूमिका पर जोर दिया। इसके बाद उद्योगपतियों और उद्यमियों ने एक संवाद सत्र में भाग लिया। सेमिनार में प्रश्नावली के तहत उद्योगपति समग्र संगोष्ठी का आयोजन संदीप खोसला, महासचिव राजन मेहरा, उद्योगपति रजत जोशी ने लोंकेंद्र सिंह से सवाल भी पूछे। आयुक्त लोकेंद्र सिंह ने समस्त सवालों के जवाब देते हुए उद्योगपतियों की जिज्ञासा को शांत किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *