अमृतसर| न्यायाधीश अमरदीप सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गुरु रामदास वृद्धाश्रम में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लीगल एक्शन एड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरत वशिष्ठ की अध्यक्षता में डॉक्टर पैनल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए उन्हें दवाइयां भी दीं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शरत वशिष्ठ ने कहा कि लीगल एक्शन एड मानवता की सेवा के लिए लंबे समय से अलग-अलग जगहों पर निशुल्क चिकित्सा जांच शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। इसी श्रृंखला को जारी रखते हुए आज गुरु रामदास वृद्धाश्रम के पास तारांवाला पुल पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लीगल एक्शन एड की मैडम पूनम शर्मा, प्रदीप मेहरा, जीएस संधू, कोमलप्रीत कौर, मनमीत कौर आदि उपस्थित थे।