अमृतसर| हरियाणा सरकार की ओर से 60 वर्ष से अधिक उम्र के पूर्व विधायकों को 10 हजार रुपए प्रति माह चिकित्सा भत्ता देने के फैसले पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह फैसला आश्चर्यजनक है, जबकि विधायकों को पहले से ही पेंशन, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलता है। चावला ने सवाल उठाया कि क्या सरकारों ने कभी उन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बारे में सोचा है, जिनकी उम्र 60, 70 या 80 साल से ऊपर हो चुकी है और जिनका गुजारा मुश्किल से होता है? उन्होंने हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और अन्य सभी राज्य सरकारों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों के हितों के बारे में सोचें। सरकार को अपने कर्मचारियों की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि विधायकों को मिलने वाली पेंशन ही उनके लिए काफी है।