ग्रीस से 48 वर्षीय हरजिंदर सिंह का शव अमृतसर पहुंचा

अमृतसर | शहीद भगत सिंह नगर की तहसील बलाचौर के निकटवर्ती गांव धोल के साथ संबंधित 48 वर्षीय हरजिंदर सिंह पुत्र दिलबाग सिंह का पार्थिव शव शुक्रवार सुबह श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पहुंचा। इसे सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट की मुफ्त एंबुलेंस सेवा द्वारा उसके घर भेजा गया। इस सबंध में जानकारी देते हुए दुबई के प्रसिद्ध कारोबारी और सरबत का भला चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय ने बताया कि हरजिंदर सिंह भी अन्य युवाओं की तरह अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए करीब पिछले 20 वर्षों से ग्रीस में मेहनत कर रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने उनकी अमृतसर टीम के साथ संपर्क करके बताया था कि गत 14 जुलाई को ग्रीस में हुए एक दर्दनाक मोटरसाइकिल हादसे दौरान हरजिंदर सिंह की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह अमृतसर हवाई अड्डे से पार्थिव शव पीड़ित परिवार की उपस्तिथि में ट्रस्ट के नुमांइदे राजबीर सिंह की तरफ से प्राप्त करके ट्रस्ट की मुफ्त एंबुलेंस सेवा द्वारा घर तक भेजा गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *