स्कूल ऑफ एमिनेंस फॉर गर्ल्स की छात्राओं को यूनिफॉर्म बांटी

अमृतसर| स्कूल ऑफ एमिनेंस फॉर गर्ल्स मॉल रोड में छात्राओं के लिए वर्दी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान हलका इंचार्ज करमजीत सिंह रिंटू, जिला शिक्षा अधिकारी (एसईओ) अमृतसर कंवलजीत सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी अमृतसर राजेश खन्ना के संरक्षण में स्कूल की प्रिंसिपल मनदीप कौर, जसकरन सिंह और गुरप्रीत सिंह कटारिया ने शिक्षा विभाग द्वारा जारी अनुदान के तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा के 159 छात्रों को वर्दियां वितरित कीं। प्रिंसिपल मनदीप कौर ने इस पहल के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे स्कूल और विद्यार्थियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *