कांग्रेस सांसद के बेटे पर फायरिंग में पहली गिरफ्तारी:24 घंटे में एक्शन, अमृतसर से पकड़ा, रंधावा बोले- पंजाब गैंगस्टरों का अड्डा बन चुका

पंजाब कांग्रेस सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर रंधावा को धमकाने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अमृतसर से हुई है और इस संबंध में बटाला के एसएसपी जल्द ही डिटेल जानकारी साझा करेंगे। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह 11 बजे फतेहगढ़ चूड़ियां कस्बे में स्थित परमिंदर सिंह के पगड़ी सेंटर पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। खास बात यह है कि घटना से करीब एक घंटे पहले तक उदयवीर रंधावा वहीं मौजूद थे। इस घटना पर सुखजिंदर रंधावा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को गैंगस्टरों का अड्डा बना दिया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और ऐसी घटनाएं आम लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही हैं। रंधावा ने पोस्ट में लिखीं दो अहम बातें.. कौन है गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, 4 पॉइंट में जानिए..

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *