लुधियाना में पाश इलाके माडल टाउन में मिंट गुमरी चौक नजदीक दीप अस्पताल के पास कल हुआ बारिश के बाद अचानक देर रात सड़क धंस गई। सड़क धंसने से करीब 8 फीड गहरा गड्ढा हुआ है। गनीमत रही कि हादसे के समय सड़क पर कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क धंसने का यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर माडल टाउन के इलाके में सड़कें कई बार धंस चुकी है। इसका कारण जमीन पर पड़ी सीवरेज और पानी की पाइपों की लीकेज है। हादसे के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ी है। वाहन चालकों को आस-पास का गलियों से डायवर्ट किया गया है। कई बार निगम अधिकारियों को किया सूचित लेकिन नहीं होती सुनवाई जानकारी देते हुए इलाका निवासी अरविंद शर्मा ने कहा कि कई बार इलाके में सड़क धंसने के मामले हो चुके है। कई बार निगम अधिकारियों को सूचित कर चुके है लेकिन इस समस्या का कोई पुख्ता हल नहीं किया जा रहा है। कल देर रात सड़क धंस गई। आज सुबह जब मैं सैर करने के लिए निकला तो अचानक मेरी नजर सड़के के बीचो-बीच बने गड्डे पर पड़ी। मैंने तुरंत निगम अधिकारियों को सूचित किया लेकिन अधिकारी भी एक-दूसरे का इलाका होने का दावा करते रहे। आखिरकार जब निगम के सीनियर अधिकारियों और पार्षदों को सूचित किया तब कही जाकर निगम अधिकारी मौका देखने पहुंचे। प्राइवेट कंपनियां काम करते समय जमीन में ड्रिल मारकर तोड़ती पाइपें अरविंद ने कहा कि इलाके में प्राइवेट इंटरनेट आदि कंपनियां जब वायरिंग का काम करती है तो वह जमीन पर ड्रिल मशीन चलाते समय सीवरेज और पानी की पाइपों में लीकेज कर देती है जिसके बाद कोई भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देता। इसी कारण अक्सर माडल टाउन के इलाके में जगह-जगह जमीन धंस रही है। प्रशासन से मांग है कि इस मामले की जांच करवाई जाए और लीकेज पाइपों को ठीक करवाया जाए।