चंडीगढ़ में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश होती रही, जिससे शहर के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुखना लेक का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है और अब सिर्फ एक फुट नीचे रह गया है। बारिश लगातार नहीं होकर रुक-रुक कर हो रही है, जिससे लोगों को घर से निकलने और आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। सेक्टर-40 के निवासी विकास ने बताया कि जैसे ही वे घर से निकलते हैं, दूसरे सेक्टर में अचानक तेज बारिश शुरू हो जाती है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। साथ ही अगस्त और सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। शुक्रवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना बना रहा और तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 6.6 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि 24 घंटे में कुल 9.7 मिलीलीटर (करीब 1 सेंटीमीटर) बारिश हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम था। मौसम विभाग ने बताया कि 1 जून से अब तक शहर में कुल 480.5 मिलीमीटर यानी करीब 48 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है, जो मॉनसून सीजन के लिहाज से ठीक मानी जा रही है। अगस्त-सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश मौसम विभाग द्वारा जारी नक्शे के अनुसार, अगस्त और सितंबर में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। यह खबर किसानों के लिए अच्छी है, क्योंकि इससे खरीफ की फसलों को फायदा मिलेगा और खेती के काम आसानी से हो सकेंगे। अगस्त में बारिश का ट्रेंड मजबूत रहने की संभावना जताई गई है। अगले तीन दिन बारिश का पूर्वानुमान शनिवार को रुक रुक बारिश, अधिकतम तापमान 31 डिग्री, न्यूनतम 25 डिग्री। रविवार को गरज के साथ बारिश की संभावना। अधिकतम तापमान 31 डिग्री, न्यूनतम 25 डिग्री। सोमवार को बारिश जारी रहने के आसार। अधिकतम तापमान 32 डिग्री, न्यूनतम 25 डिग्री।