अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहटन में सोमवार शाम एक ऑफिस बिल्डिंग में हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ऑफ-ड्यूटी न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारी भी शामिल है। हमले के मुख्य संदिग्ध की पहचान नेवादा के शेन तमुरा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से लास वेगास का कन्सील्ड कैरी परमिट भी बरामद हुआ है। शूटिंग शाम 6:30 बजे पार्क एवेन्यू की एक हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग में हुई, जिसमें अमेरिका की बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों और NFL के ऑफिस स्थित हैं। न्यूयॉर्क मेयर एडम्स अफसर इस्लाम की पत्नी से मिले न्यूयॉर्क के मेयर एडम्स ने सोमवार रात अफसर इस्लाम की पत्नी और परिवार से मुलाकात की। मेयर एरिक एडम्स ने अफसर इस्लाम को नायक बताया है। एरिक ने कहा, उन्होंने लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। वह तीन साल से ज्यादा वक्त से पुलिस डिपार्टमेंट में सेवा दे रहे थे। वे इस शहर से प्यार करते थे। नेशनल लॉ एन्फोर्समेंट ऑफिसर्स मेमोरियल फंड के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, दिदारुल इस्लाम समेत साल 2025 की पहली छमाही में 43 अमेरिकी पुलिस अफसरों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है। मृतक अफसर बांग्लादेशी प्रवासी थे, पत्नी गर्भवती है गोलीबारी में मारे गए 36 वर्षीय न्यूयॉर्क पुलिस के अफसर दिदारुल इस्लाम बांग्लादेशी प्रवासी थे। घटना के वक्त वे हमले वाली इमारत में ड्यूटी पर तैनात थे। न्यूयॉर्क की पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने बताया कि अफसर इस्लाम की पत्नी गर्भवती हैं और उनके दो छोटे बेटे भी हैं। कमिश्नर टिश ने कहा, अफसर इस्लाम ने खुद को खतरे में डाला। उन्हें बेरहमी से गोली मारी गई। उन्होंने बताया कि इस्लाम एक पेड सिक्योरिटी ड्यूटी पर थे। यानी कंपनी की तरफ से सुरक्षा के लिए खासतौर पर नियुक्त किए गए वर्दीधारी अफसर थे। ————————————— गोलीबारी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… थाईलैंड के बैंकॉक में बुजुर्ग ने लोगों पर फायरिंग की:6 की मौत, 3 घायल; हमलावर ने खुद को भी गोली मारी थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक फूड मार्केट में 61 वर्षीय शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर कम से कम छह लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। फायरिंग में 3 लोग घायल भी हुए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें….