रांची| श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की ओर से रांची के पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में ट्रस्ट के संस्थापक परमहंस श्रीश्री 108 स्वामी सदानंद महाराज का 81वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। भजन संध्या में मनीष सोनी एवं सज्जन पाड़िया ने भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर िदया। पुजारी अरविंद पांडे द्वारा विशेष पूजा-अर्चना, भोग और आरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का िवतरण िकया गया।