अबोहर के व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड में नया मोड़:महाराष्ट्र की जेल में बंद गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लिया, रिमांड लेकर की जाएगी पूछताछ

फाजिका के अबोहर से कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड मामले में अबोहर के थाना एक की पुलिस महाराष्ट्र में जेल में बंद एक आरोपी गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी । फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि, अबोहर में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत अबोहर पुलिस अब महाराष्ट्र की जेल में बंद परवीन लौंकर नामक गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। पुलिस को इनपुट मिला था कि आरोपी परवीन लौंकर इस केस में और आगे ब्रेक थ्रो करना चाहते था। जिसके लिए पुलिस ने अपनी तफ्तीश के दौरान आगे बढ़ते गए उक्त गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड ली जाएगी। रिमांड अवधी के दाैरान गैंगस्टर से पूछताछ की जाएगी। गोली मारकर की गई थी कारोबारी की हत्या बता दें कि, अबोहर से मशहूर कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की 7 जुलाई को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक करीब 5 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इसमें से दो आरोपी मारे गए। जिन्हें पुलिस हथियारों की रिकवरी के लिए उनकी निशानदेही पर मौके पर लेकर गई थी, कि वहां आरोपियों के साथियों ने पुलिस पर अटैक कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी मारे गए थे। फिलहाल अन्य हत्यारे पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *