लुधियाना में खन्ना पुलिस ने नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशा तस्कर की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई खन्ना के माछीवाड़ा साहिब थाना क्षेत्र के गांव चक्की में की गई। एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस ने बताया कि नशा तस्कर सुप्रीत सिंह उर्फ लाडी ने पंचायती जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया था। सुप्रीत के खिलाफ हेरोइन तस्करी के दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से नशे के धंधे में शामिल था। पंचायत विभाग ने भेजा था पत्र जांच में सामने आया कि उसने गांव की पंचायती जमीन पर गैरकानूनी रूप से कब्जा कर निर्माण किया था। पंचायत विभाग ने पुलिस को पत्र भेजकर इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए सुरक्षा की मांग की थी। पुलिस और पंचायत अधिकारियों की कार्रवाई इसके बाद पुलिस ने पंचायत अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की और निर्माण को ढहा दिया। एसएसपी ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति है। उनके द्वारा बनाई गई किसी भी अवैध संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाई और तेज की जाएगी। इससे नशे के नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ा जा सकेगा।