टॉप-5 AI वीडियो टूल्स, छोटे रियल वीडियो बना सकते हैं:गूगल एआई स्टूडियो से लेकर मेटा तक, कुछ सेकंड में बनेंगे वीडियो

12 साल पुरानी हिट फिल्म रांझणा दोबारा चर्चा में है। इस बार वजह है इसकी नई एंडिंग। इस फिल्म का क्लाइमैक्स दोबारा लिखा गया है… और वो भी एआई की मदद से। माना जा रहा है कि बॉलीवुड में इस तरह से एआई की मदद से पूरी क्लाइमैक्स रीक्रिएट करना एक नया ट्रेंड शुरू कर सकता है। तो सवाल ये है कि क्या आप भी बना सकते हैं एआई की मदद से वीडियो? इसका जवाब है हां। अब वीडियो बनाने के लिए महंगे कैमरे, भारी-भरकम लाइट्स या फिल्म क्रू की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ कुछ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट, एक आइडिया और कुछ एआई टूल्स से आप भी एनिमेशन से लेकर फिल्मी वीडियो तक बना सकते हैं। मेटा-गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने भी हाल में ऐसे टूल्स लॉन्च किए हैं जो आम यूजर के लिए उपयोगी हैं। ये हैं 5 उपयोगी एआई टूल्स 1. मेटा एआई
मेटा एआई से केवल टेक्स्ट टाइप करके छोटे-छोटे एनिमेटेड वीडियो बना सकते हैं। आप इससे वॉट्सएप या इंस्टाग्राम पर सीधे चैट करते हैं और यह 6 सेकंड तक का एक विजुअल क्लिप बना देता है। यह एक फ्री टूल है। 2. गूगल एआई स्टूडियो
यह गूगल का वेब-बेस्ड वीडियो जनरेशन प्लेटफॉर्म है जहां आप एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालते हैं और यह उससे एक वीडियो तैयार कर देता है। इसमें दो मॉडल होते हैं। aistudio.google.com पर जाएं। इसके कोई चार्ज नहीं है। 3. इनवीडियो एआई
इनवीडियो एक ऐसा टूल है जो आपके लिखे हुए टेक्स्ट से पूरा वीडियो बनाता है, जिसमें क्लिप्स, बैकग्राउंड म्यूजिक, सबटाइटल और वॉयसओवर भी शामिल होते हैं। ai.invideo.io पर जाएं। एजुकेशन वीडियो में उपयोगी है। 4. क्लिंग एआई
क्लिंग एआई अधिक विजुअली रिच वीडियो बनाता है। आप इसमें बताकर बना सकते हैं कि कौन सा कैरेक्टर हो, उसका कपड़ा, जगह कैसी हो, कैमरा एंगल क्या हो और यह उसके हिसाब से एक सीन बनाता है। app.klingai.com पर जाएं। फ्री वर्जन, वॉटरमार्क के साथ आता है। 5. रनवे एमएल
रनवे फोटोग्राफ से वीडियो क्लिप बनाता है या टेक्स्ट से पहले फोटो और फिर उससे मूविंग सीन। यह वीडियो की लंबाई को स्टेबल रखता है। उसमें बेसिक मोशन जोड़ता है। app.runwayml.com पर जाएं। फ्री में 25 सेकंड तक का वीडियो बना सकते हैं। AI से वीडियो बनाते समय ध्यान रखने वाली ये जरूरी बातें

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *