बीजापुर के छात्रावास में दैनिक उपयोग सामान की खरीदी में अनियमितता सामने आई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने 42 लाख के फर्जी भुगतान मामले में बीजापुर और भोपालपटनम विकासखंडों के 11 हॉस्टल वार्डन और प्राचार्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पत्र में लिखा है कि साल 2024-25 में किए गए सामग्री खरीदी भुगतान में भंडार क्रय नियमों का पालन किए बिना भुगतान किया है। व्यक्तिगत रूप से फर्मों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी पैसों का दुरुपयोग हुआ है। जांच में उजागर भुगतान विवरण बीजापुर ब्लॉक से कृत्विक इंटरप्राइजेस, SB कंस्ट्रक्शन, विमला इंटरप्राइजेस-26,60,715/-भोपालपटनम ब्लॉक से वही तीन फ़र्म ₹16,17,760/-कुल- 42,78,475/- भैरमगढ़ और उसूर अनुभाग में बिल संलग्न पाए गए और भुगतान प्रक्रिया संतोषजनक नहीं पाई गई। किस RMSA हॉस्टल से कितना हुआ भुगतान बीजापुर ब्लॉक बालिका पोटाकेबिन हॉस्टल बीजापुर – 5,68,504 लाख, पोटाकेबिन बालक हॉस्टल चिन्नाकोडेपाल- 3,70,090 लाख, पोटाकेबिन बालक आश्रम तोयनार- 6,47,238 लाख, चेरपाल- 4,83,203 लाख, गंगालूर- 4,69,280 लाख, बालिका पोटाकेबिन नैमेड – 3,94,902 लाख। भोपाल पटनम ब्लॉक बालक पोटाकेबिन आश्रम तारलागुडा- 4,70,564 लाख, बालिका पोटाकेबिन तारलागुडा- 3,13,700 लाख, बालक पोटाकेबिन हॉस्टल संड्रापल्ली- 2,31,202 लाख, बालिका पोटाकेबिन आश्रम संगमपल्ली- 4,59,357 लाख, बालक पोटाकेबिन आश्रम पेगड़ापल्ली- 3,44,088 लाख। कुल 42 लाख 78 हज़ार 475 रुपए का भुगतान। इन अधीक्षकों के खिलाफ जारी हुआ नोटिस बीजापुर विकासखंड से उषा कौर – प्रभारी अधिक्षिका बालिका छात्रावास बीजापुर, आदीनारायण पुजारी, अधीक्षक चिन्नाकोड़ेपाल, आर मोहनराव – प्राचार्य -चिन्नाकोडेवाल, लम्बुधर ठाकुर प्राचार्य तोयनार, फूलदेह शाह मंडावी, प्राचार्य – बीजापुर, तरुण सेमल, अधीक्षक चेरपाल, शरद सेनवानी – प्राचार्य चेरपाल, दिव्या रानी टोप्पो-अधीक्षिका गंगालूर, डी उसन्ना – प्राचार्य गंगालूर, चंद्रकांता कुड़ियम, अधिक्षिका गंगालूर, के. आशा (सेवा निवृत) प्राचार्य, नैमेड, सुनील कुमार बैक, प्रचार्य नैमेड। भोपालपटनम विकासखंड से- अट्टम सदानंदम- अधीक्षक तारलागुडा, शांता चिड़ेम- बालिका पोटाकेबिन तारलागुडा, चंद्रशेखर वासम- प्राचार्य तारलागुडा, विश्वेश्वर अत्रम- प्राचार्य- सैंड्रापल्ली, नितिन कोंड्रा- अधीक्षिका सैंड्रापल्ली, अरब ख़ान, प्राचार्य संगमपल्ली, सुजाता गोतुर अधीक्षिका संगमपल्ली, सूर्यनारायण कोरम प्राचार्य पेगड़ापल्ली, जयंत बाबू अधीक्षक पेगड़ापल्ली शामिल हैं।